शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले इन Tips की बांध लें गांठ...

सही जगह पैसा निवेश करना सभी पसंद करते हैं.

यही कारण है कि शेयर मार्केट में लोग खूब लगाते हैं पैसा.

मार्केट उतार-चढ़ाव के कारण कई बार इसमें पैसा लगाने से भी डरते हैं.

तो आज जानेंगे मार्केट में पैसा लगाने के टिप्स क्या हो सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

निवेश से पहले स्टॉक या फिर कंपनी के बारे में पूरी जानकारी लें.

शुरुआती निवेशकों को स्मॉलकैप शेयरों में भी निवेश करना काफी अच्छा ऑप्शन रहता है

ध्यान दें जहां निवेश कर रहे हैं वहां से कितना रिटर्न मिलेगा.

मार्केट में निवेश करने से पहले धैर्य रखकर रिस्क लेने को रेडी रहें.

जल्दबाजी में आप कभी बार बार ना बदले निवेश.

हमेशा मार्केट में पैसा लगाने से पहले उससे सलाह लें जो एक्सपीरिंस वाला हो.