सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें ताजा रेट

सोने-चांदी के दामों में फिर से गिरावट दिखी है.

भारतीय बाजार में सोना मंगलवार को सस्ता हुआ है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

MCX पर 30 अप्रैल को सोना गिरावट के साथ खुला.

चांदी भी काफी गिरावट के साथ ट्रेड कर रही.

MCX पर गोल्ड की 10:15 के आसपास 372 रुपये 0.52% की गिरावट दिखी.

यानी सोना 71230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा.

चांदी इस दौरान 583 अंकों के साथ 80,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही थी.

बीते काफी दिनों के बाद सोना-चांदी के दाम कम होते दिखे हैं.