कम हुए सोना-चांदी के दाम, जानें आज के नए रेट

बुलियन मार्केट में सोमवार को सोना-चांदी के दाम में बदलाव दिखा है.

MCX पर सोने और चांदी में 22 अप्रैल तेज गिरावट दिखी है.

भारतीय बाजारों के साथ ग्लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी के दाम हुए कम.

MCX पर सोने का भाव 566 रुपए गिरकर 72240 रुपए हुआ है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

72240 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.

इसका ऑल टाइम हाई 73958 रुपए तक पहुंचा था.

चांदी भी 1200 रुपए तक गिर गई है.

MCX पर 1 किलोग्राम का रेट 82310 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.

यानी साफ है काफी समय बाद दाम में गिरावट दिखी है.