गिरते बाजार से कमाएं तगड़ा मुनाफा,ये है बेस्ट ट्रिक

4 May 2024

शेयर मार्केट में कम दाम पर शेयर खरीद कर हाई दाम पर बेचने और मुनाफा कमाने के बारे में सभी जानते हैं.

लेकिन आपने शॉर्ट सेलिंग के बारे में सुना हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

शॉर्ट सेलिंग में पहले शेयर बेचते हैं फिर उन्हें कम कीमत पर खरीदते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस तरह बीच का जो भी मार्जिन आता है, वो आपकी कमाई होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

शॉर्ट सेलिंग में पहला सवाल होता है कि बिना खरीदे किसी शेयर को कैसे बेचें?

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ट्रेडिंग में ये सुविधा ब्रोकर्स की तरफ से ही मिलती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जब भी कोई शेयर शॉर्ट सेल करते हैं, वह आपके ब्रोकर के पास का शेयर बिकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जैसे कि आपने कोई शेयर 1000 रुपए पर बेचा और दाम गिरने पर 800 रुपए पर खरीद लिया.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसके बीच का जो 200 रुपये का अंतर होगा, वो आपकी कमाई होगी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

शॉर्ट सेलिंग में ध्यान रखें कि कैश मार्केट में शॉर्ट सेलिंग सिर्फ इंट्राडे में ही कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

शेयर बेचने के बाद शाम को मार्केट बंद होने तक खरीदना होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर ऐसा नहीं किया तो मार्केट बंद होने से कुछ टाइम पहले ब्रोकर खुद ही आपके शेयर को खरीद कर ऑर्डर को सेटल कर देगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.