अक्षय तृतीया पर फ्रॉड न हो, ऐसे खरीदें प्योर गोल्ड

08 May 2024

अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने की मांग बढ़ जाती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस साल ये त्योहार शुक्रवार 10 मई को मनाया जाएगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अक्षय तृतीया को सोने की खरीद को लकी और बेहतरीन निवेश मानते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस दौरान सोने की खरीद-बिक्री में धोखाधड़ी के मामले देखे जाते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

जी हां कुछ टिप्स से आप फ्रॉड से बच सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हॉलमार्क वाला सोना प्रमाणित और शुद्धता की पहचान है. BIS मार्क देखकर ही सोना खरीदें, ये 14, 18 और 22 कैरेट में बिकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Hallmark Gold:

22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 अंकित है तो गोल्ड असली है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Gold Quality

सोना भले 24 कैरेट का होता हो, पर ज्वैलरी 14, 18 और 22 कैरेट गोल्ड से बनती है. जब भी गोल्ड खरीदें  विभिन्न कैरेट के सोने के भाव चेक करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Gold Price

अगर ज्वैलरी खरीदी है तो पेमेंट करने के बाद ज्वैलर से रसीद लेना ना भूलें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Gold Payment Receipt

असली सोना की पहचान के लिए ज्वैलर से एक गोल्ड प्योरिटी सर्टिफिकेशन जरूर लें. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Gold Purity Certificate 

सोना खरीदने से पहले एक बार मेकिंग चार्ज का कंपेरिजन जरूर करें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Gold Jewellry Making Charges

धोखाधड़ी से बचने के लिए कैश की जगह ऑनलाइन पेमेंट से खरीदें गोल्ड. जहां तक हो किसी ब्रांड या फिर विश्वसनीय दुकान से ही गोल्ड खरीदें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Where to Buy Gold