खुशखबरी!सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आज के रेट

सोना-चांदी के दाम काफी दिनों से बढ़े दिख रहे हैं.

लेकिन अब ये दाम फिर से कम होते दिख रहे हैं.

सोमवार के बाद आज मंगलवार को भी  सोने-चांदी में भारी गिरावट दिखी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ग्लोबल मार्केट में सोना एक दिन में $85 लुढ़का, रिकॉर्ड ऊंचाई से $120 गिरा.

MCX  में आज सोना-चांदी  700-800 गिरकर खुला.

MCX पर सोना 657 रुपए फिसला है.

सोना 70540 रुपए प्रति 10 ग्राम के पास ट्रेड कर रहा है.

चांदी भी करीब 700 रुपए गिरकर 79858 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है.

रिकॉर्ड स्तर से सोना करीब 4,500 रुपए फिसल गया है.

सोने ने इसी महीने 73,958 रुपए का ऑल टाइम हाई छुआ था.