Fixed Deposit से मिलेगा बंपर ब्याज रिटर्न,चुनें ये Private Bank!

11 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 11,2024

बैंक के  Fixed Deposit के बारे में सभी जानते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Fixed Deposit को निवेश व बचत का सेफ जरिया मानते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि बैंक के फिक्स डिपॉडिट प्लान भी सोच कर ही अपनाएं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बैंक में Fixed Deposit से पहले जानें अधिक रिटर्न कहां मिलेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

देश की सबसे बड़ी 4 प्राइवेट बैंक  7% से अधिक ब्याज दे रहे हैं. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

HDFC आम जनता को 3.00-7.25% का ब्याज देता है. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल के लिए FD Plan ले सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ICICI बैंक आम नागरिकों को सालाना 3.00%-7.20% देता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

idbi बैंक अपने ग्राहकों को जनरल एफडी पर 3.5 से 6.8% ब्याज रिटर्न देता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

IndusInd Bank एक से दो साल की फिक्स डिपॉजिट पर 7.75% का ब्याज देता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इन सभी बैंक में सीनियर सिटीजन के लिए अलग प्लान हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.