क्या हाउस वाइफ को भी भरना होगा ITR?

Aishwarya Awasthi

Apr 03,2024

अक्सर मन में सवाल रहता है कि क्या हाउस वाइफ भी ITR भरें कि नहीं.

आयकर रिटर्न भरना और इनकम टैक्स जमा करना, दो अलग बाते हैं.

अगर मकान का किराया खाते में आता है तो टैक्स देना होगा.

यानी किराए,एफडी आदि के जरिए अगर पैसा बैंक में आता है.

और महिला बचत के पैसे को शेयर बाजार में लगा हुआ है.

तो उन्हें डिविडेंड प्राप्त होगा तो हाउसवाइफ को भी आईटीआर भरना होगा.

अगर विदेश में पति है और हर माह एकमुश्त रकम खाते में आती है तो टैक्स देना होगा.

माना जाता है कि पति द्वारा पत्नी को दिए गए पैसे को एग्जेम्पशन में रखा है. 

रिटर्न या ब्याज कमाती है वाइफ तो  आईटीआर फाइल करें.

रिटर्न या ब्याज कमाई इनकम टैक्‍स स्लैब के दायरे में आती है.

जिस कराण से स्‍लैब के हिसाब से टैक्स भी कटवाना ही होगा.