म्यूचुअल फंड में नहीं कर पाएंगे इन्वेस्ट, जानें नया  नियम

म्यूचुअल फंड के हाल ही में नियम बदले हैं.

म्यूचुअल फंड के असल में  KYC नियम बदले हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

असल में 1 अप्रैल, 2024 से म्यूचुअल फंड में KYC के नियम बदल गए हैं.

अब आधार और पैन से KYC करवाना जरूरी है.

इन दोनों डॉक्यूमेंट से KYC अपडेटेड नहीं किया तो आपका नुकसान होगा.

इससे म्यूचुअल फंड अकाउंट फ्रीज़ भी हो सकता है.

KYC के लिए OVD यानी ऑफिशियली वैलिड डॉक्युमेंट्स की लिस्ट अपडेट की गई है.

आधार कार्ड और पैन कार्ड से KYC कराया है तो स्टेटस  Validated होगा.

सिर्फ Validated status वाले निवेशक ही कर पाएंगे निवेश.

किसी और डॉक्यूमेंट के साथ केवाईसी केवल फंड वाली होगी.

ऐसे में  नये फंड में निवेश करने के लिये फिर से KYC करवाना होगा.

उन निवेशकों का KYC status होगा KYC registered/ verified.

अगर कोई भी डाक्यूमेंट मिसिंग हुआ तो स्टेट्स होगा  KYC status on hold.

म्यूचुअल फंड में KYC वैलिडेशन कराने लास्ट डेट है 30 अप्रैल, 2024.

KYC स्टेटस निवेशक चेक कर सकते हैं www.CVLKRA.com पर.