PPF अकाउंट में पैसा बरसाएंगे ये 8 रूल्स!

08 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 08,2024

1- कौन खोल सकता है अकाउंट?

15 साल में मेच्योर होने वाली स्कीम होती है पीपीएफ. इसको किसी भी उम्र में बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं.

2- कितनी बार पैसे होंगे डिपॉजिट?

पीपीएफ खाते में एक साल में 12 बार पैसे जमा कर सकते हैं.चाहे तो हर महीने या फिर एक ही बार में पूरा पैसा जमा कर सकते हैं.

3- पीपीएफ की ब्याज दर क्या है?

सरकार की ओर से ब्याज दर तय होती हैं जिसका हर तिमाही में रिव्यू होता है.मौजूदा वक्त में यह दर करीब 7.10 फीसदी है.

4- पीपीएफ डिपॉजिट लिमिट जानें

पीपीएफ में 500 रुपये जमा करना जरूरी होता है.सालभर में अकाउंट में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.

5- बच्चे के नाम पर पीपीएफ अकाउंट खोलें

पीपीएफ में 500 रुपये जमा करना जरूरी होता है.सालभर में अकाउंट में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.

6- कितने अकाउंट खोल सकते हैं?

एक व्यक्ति केवल एक पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है.बैंक या पोस्ट ऑफिस दोनों जगह अलग-अलग अकाउंट नहीं खोल सकते हैं.

7- जल्दी बंद करा सकते हैं?

किसी बहुत जरूरत में इसको बंद करवाया जा सकता है.

8- नॉमिनेशन के लिए अलग फॉर्म होगा?

पीपीएफ फॉर्म (Form-A) में नॉमिनेशन फाइल का ऑप्शन नहीं होता है. नॉमिनेशन के लिए एक अलग फॉर्म भरना होगा.