म्यूचुअल फंड और SIP का आसान शब्दों में अंतर समझें...

निवेश करने के लिए लोग SIP और म्यूचुअल फंड को चुनते हैं.

इन दोनों के बीच के अंतर का अक्सर रहता है कंफ्यूजन.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

SIP को म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका मानते हैं.

एसआईपी और म्यूचुअल फंड दोनों ही पैसे को निवेश का ही रूप हैं.

जबकि SIP की तुलना में म्यूचुअल फंड में मोचन शुल्क अधिक होता है.

म्यूचुअल फंड निवेश माध्यम है जो स्टॉक, बॉन्ड या अन्य वित्तीय साधनों में निवेश प्राप्त करने की अनुमति देता है.

SIP म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक जरिया है.

म्यूचुअल फंड्स निवेश कंपनियां होती हैं जो निवेशकों से पैसे लेकर सिक्योरिटीज खरीदती हैं.

सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP निवेशकों को म्यूचुअल फंड की ओर से दी गई सुविधा है.