क्या है गोल्ड लोन ? कैसे और कहां से ले सकते हैं ये

लोग अक्सर लोन निजी कारणों से लेते हैं.

लेकिन लोन की ईएमआई कर्ज को अक्सर डबल कर देती है.

यही कारण कि कई लोग गोल्ड लोन का सहारा ले सकते हैं.

गोल्ड लोन में ग्राहकों को ब्याज गोल्ड और लोन की राशि के आधार पर देना होता है.

अन्य दूसरे लोन की तुलना में इसको ज्यादा सुरक्षित मानते हैं.

बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों में गोल्ड रखकर आपको पैसा मिलता है.

अन्य लोन की तुलना में गोल्ड लोन जल्दी मिलता है.

भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक जैसे बैंक से ये ले सकते हैं.

बजाज फाइनेंस, मन्नापुरम फाइनेंस, आईपीएल और मुथूट फाइनेंशियल वैसी संस्थाएं भी हैं बेस्ट.

अलग-अलग बैंकों के अपनी दरों से ब्याज लिया जाता है.

गोल्ड लोन के लिए आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और दो पासपोर्ट साइज फोटो आदि चाहिए होगा.