डेयरी बिजनेस में चार चांद लगा देंगी गाय की ये नस्लें

गिर गाय रोजाना 15-20 लीटर दूध उत्पादन करती है लेकिन अच्छी खुराक और देखभाल करने पर 50-80 लीटर दूध उत्पादन भी ले सकते हैं

Gir Cow

यूपी, हरियाणा और मध्य प्रदेश की फेमस साहीवाल गाय प्रतिदिन 15-20 लीटर दूध देती है

Sahiwal Cow

राजस्थान के बीकानेर और श्रीगंगानगर में पाई जाने वाली राठी गाय हर मौसम में खुद को ढ़ाल लेती है. ये रोजाना 15-20 लीटर दूध देती है

Rathi Cow

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और ओडिशा में पाई जाने वाली लाल सिंधी गाय रोजाना 12-20 लीटर दूध देती है

Lal Sindhi Cow

गुजरात और राजस्थान के इलाकों में थारपारकर गाय पाली जाती है जो कम खुराक में भी रोजाना 10-15 लीटर तक दूध उत्पादन करती है

Tharparker Cow

हरियाणवी गाय  हरियाणा के सिरसा, करनाल, गुडगांव, रोहतक, हिसार, और जींद में पाली जाती है. मजबूत कद-काठी वाली ये गाय 8-10 लीटर दूध देती है 

Hariyanvi Cow

बड़े सींग और बैल जैसे कद-काठी वाली कांकरेज गाय भी गुजरात और राजस्थान की शान है जो रोजाना 5-10 लीटर दूध उत्पादन करती है

Kankerage Cow

राजस्थान के नागौर जिले की नागौरी गाय ने पूरे देश में पहचान बनाई है. ये गाय रोजाना 5-7 लीटर तक दूध उत्पादन करती है

Nagauroi Cow

रोजाना 4-6 लीटर दूध देने वाली हल्लीकर गाय छोटे किसानों के लिए काम की साबित होती है. ये महाराष्ट्र और कर्नाटक में पाली जाती है

Hallikar Cow