EPFO में नॉमिनी क्यों है जरूरी? जानें पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के  बारे में अक्सर लोग जानते हैं.

इससे नौकरीपेशा व्यक्तियों को सोशल सिक्योरिटी का लाभ मिलता है. 

इसमें जमा राशि को रिटायरमेंट के बाद या इमरजेंसी में यूज करते हैं.

ये टाइम पर ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करने को भी बोलता है.

बिना नॉमिनेशन के इसका लाभ उठाना मुश्किल होता है.

तो आज ई-नॉमिनेशन के फायदे और प्रोसेस के बारे में जानेंगे.

ई-नॉमिनेशन से अगर आपको कुछ होता है तो नॉमिनी पैसे का क्लेम कर सकेगा.

PF, पेंशन,बीमा जैसी सोशल सिक्योरिटी स्कीम का लाभ उठा पाते हैं.

ईपीएफओ का ई-नॉमिनेशन बनाने के लिए ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाएं.

फिर For Employees ऑप्शन पर जाएं.

UAN या ऑनलाइन सर्विस विकल्प को क्लिक करना होगा.

 UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करके ईपीएफओ में लॉगिन करिए.

 मैनेज सेक्शन में जाकर ई-नॉमिनेशन पर जाकर सारी जानकारी भरें.

फैमिली डिटेल्स सेव करने के लिए आप 'हां' को चुनें.

फिर आप एक से अधिक नॉमिनी ऐड करने के लिए Add New Button पर जाकर सब भरें.