मोटी कमाई के लिए शुरू करें ये बिजनेस, जानें इसको

05 May 2024

एलपीजी गैंस सिलेंडर या गैस एजेंसी का बिजनेस मुनाफे से भरा है.

हालांकि इस बिजनेस के लिए मोटा फंड भी होना चाहिए.

गैस एंजेसी के बिजनेस में 4 तरह की अर्बन, रूर्बन, ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक डिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप  होती है.

गैस एजेंसी लाइसेंस के लिए अप्लाई  करना पड़ता है.

आपके इलाके के हिसाब से लाइसेंस वैलिड होता है.

लाइसेंस के लिए आवेदक की उम्र 21 से 60 के बीच हो.

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.

परिवार का कोई भी सदस्‍य ऑयल मार्केटिंग कंपनी में काम ना करता हो.

लाइसेंस के लिए आवेदन करते टाइम 10,000 रुपये की नॉन रिफंडेबल फीस लगती है.

एलपीजी सिलेंडर की स्टोरेज के लिए 15 लाख रुपये का फंड होना चाहिए.

इंडेन, एचपी और भारत गैस नाम की सरकारी कंपनियां डिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप देती हैं.

एलपीसी गैस एजेंसी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए https://www.lpgvitarakchayan.in/ पर रजिस्‍ट्रेशन और आवेदन कर करना होगा.