Small Saving Scheme से मिलेगा तगड़ा रिटर्न और मुनाफा 

एफडी को हम सभी निवेश का अच्छा विकल्प मानते हैं.

छोटी और लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कई बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहे हैं.

कम टाइम की FD, 7 दिन से 12 महीने और लंबे टाइम की 2 से 10 साल तक होती है.

लेकिन हम शॉर्ट टर्म एफडी पर बैंक से मिलने वाली ब्याज दरों को जानेंगे.

एचडीएफसी बैंक 7 दिन से 1 साल से कम की FD पर 3 से 6% तक ब्याज दर पेश करता है.

SBI ये 7 दिन से 1 साल से कम की FD पर 3 से 5.75% तक ब्याज दे रहा है.

पीएनबी ये बैंक 7 दिन से 1 साल की FD पे 3 से 7% तक ब्याज देता है.

केनरा बैंक ये बैंक एफडी पे 7 दिन से 1 साल पर 4 से 6.85 फीसदी तक ब्याज दे रहा है.

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक यह स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 से 8.50 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. 

यस बैंक ये निजी बैंक भी 7 दिन से 1 साल की FD पर 3.25 से 7.25% तक का ब्याज दे रहा है.