चांदी के दाम हाई,क्या सिल्वर ETFs में निवेश करने का है सही टाइम?

चांदी की कीमतें पहली बार 86,000 रुपए प्रति किलोग्राम के पार हुई है.

पिछले तीन महीनों में इसने 13 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इस उछाल के पीछे कई फैक्टर्स का योगदान माना जा रहा है.

सिल्वर का इस्तेमाल कई इंडस्ट्रीज में किया जाता है.

चांदी की तेजी बढ़ोतरी निवेशकों के लिए भी फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

अक्सर लोग फिजिकल सिल्वर फ्यूचर्स, कॉन्ट्रैक्ट्स,सिल्वर माइनिंग कंपनियों में निवेश करते हैं.

सिल्वर एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड भी एक बेस्ट तरीका मानते हैं.

बता दें कि सिल्वर ETFs एक स्टॉक की तरह काम करते हैं.

सिल्वर के दाम के आधार पर इसकी वैल्यू भी ऊपर-नीचे होती रहती है.

सिल्वर ETFs की बात करें तो ये फिजिकली बैक्ड सिल्वर ETF,फ्यूचर्स बेस्ड सिल्वर ETF तरीके के होते हैं.