UPI से हो जाएंगे ATM में पैसे जमा, जानें पूरे स्टेप्स

अब ATM में पैसे जमा करवाने के लिए डेबिट कार्ड नहीं चाहिए होगा.

आरबीआई ने UPI से पैसे जमा करवाने की सुविधा भी जोड़ दी है

तो जानते हैं कैसे यूपीआई में पैसे जमा करेंगे.

आप कैश डिपॉजिट मशीन के UPI सेक्शन में जाकर क्लिक करें.

क्लिक करते ही आपको एक QR कोड मशीन में डिस्प्ले होगा.

फिर आप अपने मोबाइल में UPI स्कैनर खोलें.

स्कैनर से कैश डिपॉजिट मशीन वाले QR कोड को स्कैन कीजिए.

जैसे ही QR कोड को स्कैन करेंगे डिटेल सामने आ जाएगी.

फिर कैश डालते ही मशीन कैश को वेरीफाई करेगी.

वेरिफिकेशन डिटैल्स OK होते ही आपका कैश जमा हो जाएगा.