बच्चों के फ्यूचर के लिए कहां लगाएं पैसा, जानिए

Aishwarya Awasthi

Apr 21,2024

बच्चों के फ्यूचर को सेफ करने के लिए सही जगह पैसा जरूर लगाएं.

ऐसा फंड तैयार करें जिससे बच्चों के कल की चिंता ना रहे.

इसके लिए सरकार की PPF यानी की पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना में निवेश कर सकते हैं.

पैरेंट्स नाबालिग बच्चों के नाम PPF 2019 पैराग्राफ 3 के अनुसार खाता खुलवा सकते है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

15 सालों की लॉक इन पीरियड के साथ सेवाएं देती है  PPF योजना .

18 साल का होने पर बच्चा तय कर सकता है वो इसको क्लोज करेगा या चालू रखेगा.

एक बैंक या एक पोस्ट ऑफिस में केवल एक पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं

इस योजना में सालाना आधार पर अधिकतम 1.50 लाख रुपए इन्वेस्ट कर सकते हैं.

बीते 10 सालों में PPF पर ब्याज की दरें 7.1% से 8.8% रही हैं

अभी 7.1 फीसदी दर से PPF पर ब्याज मिल रहा है.