PPF में लगाएं 1000, 2000, 3000, 5000, मिलेगा कितना रिटर्न?

4 May 2024

अच्छे ब्याज और इनकम टैक्स में छूट के लिए  Public Provident Fund बेस्ट मानते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

PPF फायदे

PPF की मैच्योरिटी 15 साल की होती है, जिसके बाद पूरा पैसा ब्याज के साथ मिल जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

15 साल की मैच्योरिटी

मैच्योरिटी पर विदड्रॉल ना करके  इसको 5-5 साल के लिए एक्सटेंड करा सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एक्सटेंड  का ऑप्शन

15 साल बाद मैच्योरिटी डेट पर पीपीएफ का पैसा विदड्रॉल नहीं करने पर  इस पर ऑटोमैटिक एक्सटेंशन मिलता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

ऑटोमैटिक एक्सटेंशन

PPF अकाउंट में निवेश करने पर 15-20 साल के अंदर अच्छा फंड तैयार हो जाता है. फिलहाल ये ब्याज दर 7.10% चल रही है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

मिलेगा कितना रिटर्न?

1,000 रुपए निवेश करने पर 15 साल बाद करीब ₹3.25 लाख और 20 साल बाद ब्याज समेत करीब ₹5.32 लाख का रिटर्न मिलेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

₹1,000 निवेश पर मिलेगा कितना रिटर्न?

2,000  का निवेश करने पर 15 साल बाद 6.50 लाख और 20 साल बाद 10.65 लाख का रिटर्न मिलेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

₹2,000 का निवेश पर कितना रिटर्न?

पीएफ खाते में ₹3,000 का निवेश कर रहे हैं तो 15 साल में ₹9.76 लाख और 20 साल में ₹15.97 लाख का रिटर्न प्राप्त होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

₹3,000 निवेश पर मिलेगा कितना रिटर्न?

 ₹3,000 का निवेश करने पर 15 साल में ₹9.76 लाख और 20 साल में ₹15.97 लाख का रिटर्न मिलेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

₹5,000 निवेश पर मिलेगा कितना रिटर्न?

(नोट:ये निवेश और रिटर्न की कैल्कुलेशन अनुमानित है. पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा हर 3 महीने  में होती है. इसमें वृद्धि और कमी संभव है.)

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.