PPF स्कीम में लगा रहे हैं पैसा, तो जानें ये जरूरी बातें

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम लंबे समय में अच्छा रिटर्न देने वाली योजना है.

इस स्कीम में निवेश करके आप टैक्स छूट को भी पा सकते हैं.

साथ ही इसमें कंपाउंडिंग ब्याज दर अच्छा मिलता है. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पीपीएफ स्कीम 15 साल की अवधि की स्कीम है.

अगर आप भी इसमें पैसा लगा रहे हैं तो ये जरूरी बातें जानें.

15 साल के ऊपर होने पर आप इस स्कीम को ले सकते हैं.

इसको आप 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकेंगे.

जिसके पास भी ईपीएफ खाता है वो इसका लाभ ले सकता है.

ग्राहकों को इसमें 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.

इसमें खाते में एक साल में 500 रुपए से 1.50 लाख रुपए तक कर सकते हैं निवेश.

इसमें लाभ पाने के लिए महीने की 5 तरीख को खाते में डालें पैसे.

पीपीएफ नें केवल एक खाता खोलने की है परमिशन.

खाताधारक को नॉमिनेशन की प्रक्रिया को जरूर पूरा करना चाहिए.

प्रीमैच्योर खाता बंद करने से पहले आपको सही जानकारी देनी होगी.