पुराना घर खरीद रहे हैं, तो पैसा फंसाने से पहले जाएं प्रॉपर्टी एज...

Aishwarya Awasthi

Mar 30,2024

घर खरीदना हर किसी के लिए एक सपना होता है.

घर खरीदने के लिए लोग अपनी पूरी कमाई लगा देते हैं.

अक्सर लोग नए की जगह पुराने घर को खरीदते हैं.

लेकिन पुराना घर खरीदते समय प्रॉपर्टी एज जरूर चेक करें.

आखिर प्रॉपर्टी एज क्या चीज है और इसे पता कैसे करते हैं.

प्रॉपर्टी एज यानी संपत्ति की उम्र के बारे में पता रखना.

किसी कंक्रीट स्ट्रक्चर की करीब एज 75 से 100 साल मानते हैं.

अपार्टमेंट की लाइफ 50-60 साल, घर की इससे ज्यादा होती है.

घर का लाइफस्पैन कंस्ट्रक्शन की क्वॉलिटी पर निर्भर करता है.

पुराना घर खरीदने से पहले स्ट्रक्चरल इंजीनियर से स्ट्रेंथ चेक करवाएं.

यानी की फ्लैट हो या घर उसके निर्माण के बारे में ठीक से पता करें.

इससे आपके पैसे फंसने से बच जाएंगे.