कहीं नकली तो नहीं है आपका जीएसटी बिल, यूं करें वेरीफाई...

जीएसटी के जरिए जमकर धोखाधड़ी की जा रही है.

जीएसटी इनवॉयस के नाम पर धोखाधड़ी परेशानी का कारण बन रही है.

नकली जीएसटी बिल के जरिए ग्राहकों से तगड़ा पैसा एंठा जा रहा है.

GST चालान विक्रेता द्वारा वस्तुओं और सेवाओं के खरीदार के लिए तैयार होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

नकली जीएसटी चालान की पहचान करना जरूरी होता है.

आपूर्तिकर्ता को सौंपे गए 15 अंकों के GSTIN नंबर की मूल संरचना को समझें.

जीएसटीआईएन के पहले दो अंक राज्य कोड को पेश करते हैं.

बाकी 10 अंक विक्रेता या आपूर्तिकर्ता का पैन नंबर होते हैं.

13वां अंक राज्य में उसी पैन धारक की इकाई संख्या होता है.

बिल जांच का दूसरा तरीका जीएसटी वेबसाइट पर जीएसटीआईएन की जांच करना है.

GST की आधिकारिक वेबसाइट https://www.gst.gov.in/ पर जाएं.