घर में हैं बच्चे, तो लें पोस्ट ऑफिस की ये जबरदस्त स्कीम

30 April 2024

बच्चे के पैदा होते ही पैरेंट्स को भविष्य की होने लगती है चिंता.

वैसे डाकघर की एक स्कीम बच्चों के फ्यूचर के लिए बेस्ट है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बच्चों के लिए बेस्ट डाकघर की ये स्कीम बाल जीवन बीमा योजना है.

बच्चों के भविष्य के लिए डाकघर की ये स्कीम निवेश के लिए बेस्ट है.

इसमें महज  6 हजार निवेश करके लाखों पा सकते हैं.

बाल जीवन बीमा योजना ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत आती है.

इसमें रोज 6 रुपए से लेकर 18 रुपए तक का प्रीमियम जमा करना होगा.

प्रीमियम को पैरेंट्स महीने, 3 या 6  महीने या सालाना आधार पर जमा करें.

इसमें मैच्योरिटी पर एक लाख रुपए के सम एश्योर्ड का लाभ मिलेगा.

इस योजना का लाभ 5 से 20 साल कर के बच्चे उठा सकते हैं.

5 साल से ज्यादा की उम्र में रोज 6 रुपए का प्रीमियम जमा करें.

बच्चा 20 साल का है तो फिर 18 रुपए का प्रामियम लें.