पीएम मोदी ने बीजेपी का घोषणा पत्र किया जारी, मेनिफेस्टो में ये है खास

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया है.

पीएम मोदी के साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जैसे नेता साथ में दिखे.

घोषणा पत्र में बीजेपी 'GYAN' यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान).नारी शक्ति पर फोकस किया है.

बीजेपी के घोषणा पत्र की थीम है 'बीजेपी का संकल्प, मोदी की गारंटी'.

बीजेपी ने तीन करोड़ घर बनाने का संकल्प लिया है.

70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा.

मुद्रा योजना के तहत मिलेगा 10 से बढ़कर 20 लाख रुपये का लोन मिलेगा.

मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी.

 संकल्प पत्र के विमोचन के दौरान पीएम  ने चार वर्गों से एक-एक व्यक्ति को ये संकल्प पत्र सौंपा.

पीएम स्मवनिधि को 50 हज़ार से बढ़ाकर एक लाख

One Nation, One Election लागू करने का वादा किया

वादा किया है कि transgender को भी आयुष्मान भारत से जोड़ेंगे

हाइवे पर ड्राइवर्स के लिए बेसिक सुविधा इंफ्रा का विकास व E Jobs और ग्रीन जॉब्स पर फोकस होगा

तीन नए बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पूर्व, उत्तर और दक्षिण में भी पश्चिम में बुलेट ट्रेन जल्द शुरू होगी

पीएम सूर्य घर योजना के साथ EV चार्जिंग, इससे मुफ्त ट्रैवल की संकल्पना किया.

वन्दे भारत, अमृत भारत और नमों ट्रेन चलायी जाएगी व ड्रोन दीदी योजना को 3 करोड़ मिलेंगे.

योगा के लिए ऑफिसियल सर्टिफ़िकेशन दिया जाएगा व  सर्विकल के साथ ब्रेस्ट कैंसर के लिए काम किया जायेगा