कार में कभी नहीं लगेगी आग, बस फॉलो करें ये टिप्स

कारों में आग लगने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं.

हमारी ही थोड़ी सी गलती से कार में लगती है आग.

गर्मी में कार का तापमान बढ़ने से ज्यादा लगती है कार में आग.

आज कुछ टिप्स जानेंगे जिनसे कार को आग लगने से बचा सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आग से बचाने के लिए नियमित कार की सर्विस करवाएं.

कार को चलाने से पहले जरूरी पार्ट्स को चेक करें.

कार का ऑयल लिड, कार की बैटरी ज्यादा गर्म कभी ना हो.

ज्यादा एक्ससरीज से बचकर कार को आग से दूर रखें.

अगर सीएनजी किट लगवाएं तो ओईएम वैध सीएनजी किट को ही कार में लगवाएं.

कार में असली चार्जर का ही  करें इस्तेमाल.

तेज धूप के बाद कार को तुरंत चलाने की जगह 1 मिनट रुककर चलाएं.