क्यों लर्निंग ड्राइवर की कार के पीछे लिखते हैं L, क्या है रूल?

सड़क पर कई कार के पीछे L का स्टीकर देखते हैं.

हालांकि L का एक मतलब और जरूरत होती है.

Lलिखे वाहनों का मतलब है कार का ड्राइवर नया है.

यानी ड्राइवर लर्निंग मोड पर है वो कार चलाना सीख रहा है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर कोई ऐसी कार सड़क पर आपको दिखे तो दूरी बनाकर चलें.

L वाहनों पर आरटीओ द्वारा कुछ नियमों का पालन की छूट दी जाती है.

ऐसे वाहनों से अपनी कार को दूरी से चलाने का नियम भी है.

ऐसे वाहन चलाने वालों के पास होता भी लर्निंग लाइसेंस ही है.

लर्निंग लाइसेंस के लिए एक टेस्ट आरटीओ में देते हैं फिर ये मिलता है.

इस लाइसेंस की वैधता 6 महीने के लिए होती है.

लर्नर लाइसेंस के 30 दिनों बाद ही स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है.