क्यों कार का टैंक फुल होते ही ऑटोमैटिक कैसे बंद हो जाता है पेट्रोल गिरना? 

कार को चलाने के सभी पेट्रोल-डीजल पड़वाते हैं.

कार में टैंक फुल होते ही नोजल से गिर रहा तेल अपने आप ही बंद हो जाता है. 

कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?

असल में इसकी टाइमिंग और सटीक होने के साथ काम सावधानी भरा होता है.

ये पेट्रोल पंप नोजल में लगे शट ऑफ वॉल्‍व के कारण होता है.

कार का टैंक फुल होते  ही वॉल्‍व खुद से बंद हो जाता है.

इसी वॉल्‍व के जरिये ही तेल भरता है, तो टंकी में भरा जा रहा फ्यूल भी रुकता है.

शट-ऑफ वॉल्व को एक छोटी ट्यूब टैंक में फैली रहती है.

कार की टंकी में तेज बढ़ते ही ट्यूब के शीर्ष पर पहुंचता है.

फिर दबाव बढ़ते ही और शट-ऑफ वाल्व बंद हो जाता है.