इन Tips के बिना गलती से भी ना खरीदें सेकंड हैंड कार...

सेकेंड-हैंड कार को अक्सर लोग खरीदते हैं.

नई कार की तुलना में सेकंड-हैंड कार सस्ती पड़ती है.

हालांकि सेकंड-हैंड कार खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए सबसे पहले बजट तय करें.

इसमें कार की कीमत के साथ ही इंश्योरेंस, मेंटेनेंस और फ्यूल प्राइस आदि को जोड़ें.

सेकंड-हैंड कार खरीदने से पहले कार की परफॉर्मेंस, माइलेज, कंडीशन का पता करें.

कार के मालिक और कार की हिस्ट्री के बारे में पता करें.

कार का कोई चलाना आदि तो नहीं है.

खरीदने से पहले कार को चलाकर जरूर देख लें.

कार के इंजन, ब्रेक, स्टीयरिंग आदि को पहले खुद जांचे.