क्या होता है कार इंश्योरेंस में NCB का मतलब?

Aishwarya Awasthi

Mar 26,2024

बिना इंश्योरेंस वाहन चलाने पर जुर्माना लगता है.

व्हीकल इंश्योरेंस पॉलिसी में NCB लिखा दिख जाएगा.

NCB चाहे तो आपके प्रीमियम को बढ़ा भी सकती है व कम भी कर सकती है.

 तो जानेंगे नो क्लेम बोनस का प्रीमियम से क्या है डायरेक्ट कनेक्शन?.

अगर इसी महीने की 2 तारीख 2024 को कार इंश्योरेंस को खरीदा.

तो अगले साल इसी डेट में 2025 तक कंपनी से कोई भी क्लेम नहीं लिया है.

तो कंपनी  5 या फिर या 10 फीसदी तक का NCB ऑफर कर सकती है.

एनसीबी तब लागू होता है जब आप किसी पॉलिसी वर्ष में कोई दावा नहीं करते हैं.

यह पॉलिसी टाइम में दावा न करने पर बीमा कंपनी द्वारा दी जाने वाली छूट है.

बीमा में ये पॉलिसी को नवीनीकृत करते समय लागू होता है.