e-challan Scam क्या है, इससे बचने के Tips जानें

Aishwarya Awasthi

Apr 14,2024

अक्सर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान कटता है.

चालान को जमा करने के लिए लोग ऑनलाइन को चुनते हैं.

जिन्हें कहा जाता है ई-चालान.

लेकिन फर्जी ई-चालान भेजकर लोगों को अब ठगा जा रहा है.

तो जानेंगे कैसे ई-चालान स्कैम से हमको बचना चाहिए.

कभी किसी संदिग्ध लिंक्स पर तुरंत पेमेंट ना करें.

अगर मैसेज पर शक हो तो ट्रैफिक विभाग से सीधे संपर्क करें.

चाहें तो शहर के ट्रैफिक पुलिस विभाग की वेबसाइट देखें या उनका फोन नंबर लेकर संपर्क करें.

निजी जानकारी जैसे अपने बैंक अकाउंट की डिटेल, पासवर्ड आदि शेयर ना करें.

ई-चालान को जानने के लिए सरकारी वेबसाइट देखें.

चालान भरने के लिए किसी विश्वसनीय पेमेंट गेटवे से ही पेमेंट करें.