नाजुक होता है गाड़ी का ये हिस्सा!नुकसान से बचाने के जानें टिप्स

Aishwarya Awasthi

Apr 17,2024

कार की विंडशील्ड यूजफुल होने के साथ नाजुक हिस्सा होती है.

इससे बाहर से आने वाली चीजों को केबिन के अंदर आने से रोकते हैं.

जानें विंडशील्ड को सुरक्षित रखने के लिए किन चीजों का ध्यान रखें.

कार को सीधी धूप में पार्क करने से विंडशील्ड पर  बुरा असर होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

धूप में खड़ी कार को चलाने से शीशा टूट सकता है.

कोई बाहरी चीज इससे टकराती है, तो इससे कांच पर चिप्स या क्रैक पड़ सकती हैं.

विंडशील्ड वाइपर की कंडीशन कांच को प्रभावित कर सकता है.

हमेशा ध्यान रहे कि विंडशील्ड वाइपर बदलते रहें.

विंडशील्ड वाइपर की रबर घिस जाए, तो इसे बदलना सुनिश्चित करें.