कार को एक्सीडेंट से बचाएगा ये फीचर, जानें इसके बारे में...

Aishwarya Awasthi

Mar 30,2024

हर कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स जुड़े हुए होते हैं.

यही कारण है कि गाड़ियों में बेस्ट फीचर मिलते हैं.

गाड़ियों के ADAS सिस्टम में कई सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जा रहा है.

ये फीचर सड़क हादसे से बचाने में मदद कर रहे हैं.

कार में मिलने वाले Blind Spot Monitoring फीचर को जानेंगे.

ये फीचर कार चलाते वक्त जब कोई दूसरी कार पास आएगी तो ये आगाह करेगा. 

ये फीचर लेन बदलते वक्त खास काम आता है.

अगर कोई वाहन आ रहा होगा तो गाड़ी के साइड के मिरर में एक लाल रंग की लाइट जलेगी.

इस लाइट से आप खुद के लिए खतरा समझ पाएंगे.

इससे पता चलेगा कि आपको अभी लेन चेंज नहीं करना है.

ये फीचर इसके अलावा दुर्घटनाओं के खतरे को भी कम करता है.