स्कूटर की लाइफ को बढ़ाएंगे ये टिप्स...

डेली कम्यूटिंग के लिए स्कूटर एक बेस्ट ऑप्शन है.

इसको कुछ तरीकों से मेंटेन करना भी काफी आसान है.

तो जानेंगे किन टिप्स से स्कूटर की बढ़ सकती है लाइफ.

आपको हमेशा बैटरी टर्मिनल साफ रखने चाहिए.

सर्विस हमेशा  ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही करानी चाहिए.

टाइम खत्म होते ही स्कूटर की सर्विस जरूर करवाना चाहिए.

सप्ताह में एक बार दोनों टायर की हवा जरूर चेक करवानी चाहिए.

टायर की बैलेसिंग भी बीच बीच में चेक कराते रहनी चाहिए.

ब्रेक पैड, डिस्क और फ्लुइड लेवल को चेक करते रहें.