ये पढ़कर गलती से भी नहीं खोलेंगे हाईवे पे कार का शीशा...

हाईवे पर कार का शीशा खोलने से हवा सीधी अंदर आती है.

जिससे कार की स्पीड को बनाए रखने में ज्यादा फोर्स लगेगा.

ज्यादा फोर्स लगने पर इंजन पर ज्यादा लोड पड़ता है.

यानी जितना इंजन पर लोड पड़ेगा कार का माइलेज उतना कम होगा.

कार डिजाइनिंग के टाइम उसको Aerodynamics के हिसाब से बनाते हैं.

हालांकि  शीशा खोलने से कार के एयरोडायनामिक बिगड़ते हैं.

जिसका सीधा असर माइलेज पर ही पड़ता है.

हाईवे पर गाड़ी की स्पीड काफी तेजी में होती है.

हाईवे पर शीशा खोलने से माइलेज पर सबसे अधिक बुरा असर होगा.

इसके अलावा कार का इंटीरियर भी खराब हो सकता है.