कार लोन लेने से पहले पढ़ें बेस्ट टिप्स, नहीं होगा पछतावा

Aishwarya Awasthi

Apr 29,2024

कार को खरीदने के लिए अक्सर लोग लोन लेते हैं.

कार लोन को एक बड़ा आर्थिक सहारा भी माना जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अलग-अलग बैंक अलग-अलग कार लोन का ऑफर्स देते हैं.

कम ब्याज दर वाला कार लोन आप आसानी से अपने लिए चुनें.

कार के लिए लोन लेने से पहले सभी बैंकों के ब्याज दर की तुलना करना चाहिए.

कार लोन में शुरुआती पेमेंट को थोड़ा ज्यादा रखा जा सकता है.

पेमेंट ज्यादा रखने से ईएमआई पेमेंट कम होगा व कम ब्याज दर चुकानी होगी.

कार लोन लेने से पहले हमेशा कंपनी के नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें.

कार लोन लेने पर  इंश्योरेंस भी लेना बिल्कुल ना भूलें.

लोन की किस्त कितनी बन रही और कितना ब्याज हो रहा है पता करें.