कभी चोरी नहीं होगी कार, इन 8 टिप्स को रखें याद

Aishwarya Awasthi

Apr 28,2024

अक्सर कार चोरी की घटनाएं सामने आती हैं.

सवाल ये है लॉक कार कैसे चोरी हो जाती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि हम कुछ टिप्स की मदद से कार को चोरी होने से बचा सकते हैं.

किल स्विच का इस्तेमाल कार में करना जरूरी है.

इमोबिलाइजर एक चिप के जरिए काम करता है, जिससे कार किसी और की से नहीं चलेगी.

जीपीएस अपनी कार के अंदर जरूर  लगवाएं.

सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम कार चोरी को होने से बचाने मददगार है.

स्टीयरिंग लॉक लगने से कोई भी कार को ड्राइव नहीं कर पाएगा.

गियर लॉक लगाने से कोई भी व्यक्ति कार को नहीं चला सकेगा.

टायर लॉक भी कार की सुरक्षा के लिए जरूरी माना जाता है.

इसके साथ ही कार हमेशा सुरक्षित पार्किंग में ही पार्क करें.