90 नहीं अब बस 7 मिनट में पूरा होगा सफर, लेकिन कैसे

Aishwarya Awasthi

Apr 20,2024

अब जल्‍द ही एयर टैक्‍सी की भी शुरुआत की जाएगी.

इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन से करेगी.

ये अब देश में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी लाने वाली हैं.

ये दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में चलने वाली है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

दिल्‍ली-गुरुग्राम के बीच चलने वाली एयर टैक्‍सी 2026 तक चल सकती है.

इस इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग एयरक्राफ्ट में पायलट के साथ 4 यात्री और जाएंगे.

सफर के लिए यात्रियों को देना होगा 2000 से 3000 रुपए का किराया.

अभी दिल्‍ली-गुरुग्राम पुहुंचने में करीब 60 से 90 मिनट तक समय लगता है.

हालांकि एयर टैक्‍सी से सिर्फ 7 मिनट में पहुंच सकेंगे.

उम्मीद है कि इस पर अगले साल से काम शुरू हो जाएगा. (इनपुट:अंबरीश पांडेय)