झट से बढ़ेगी कार की एवरेज, फॉलो करें ये Tips

Aishwarya Awasthi

Apr 06,2024

कार की कम एवरेज के कारण अक्सर लोग परेशान रहते हैं.

हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखकर इसको बढ़ा सकते हैं.

कुछ टिप्स से कार का एवरेज बिना खर्चा के बढ़ा सकते हैं

तो जानेंगे कैसे फटाफट बढ़ाएं कार का एवरेज.

टायर की हवा कम हो तो तुरंत ही हवा पड़वाना चाहिए.

कार चलाएं तो हमेशा कार के टायर में सही प्रैशर में हवा भरवाएं.

कार की टाइम पर सर्विस ना करवाने से भी एवरेज होता है कम.

एवरेज बढ़ाने के लिए कार 80 से 100 किलोमीटर पर चलाएं.

शहर में 40 से 50 किलोमीटर की स्पीड पर चलाने से बढ़ेगा एवरेज.

गलत तरह से कार के ब्रेक लगाने से एवरेज कम होगा.

एवरेज बढ़ाने के लिएहमेशा स्पीड कम करके ही ब्रेक लगाएं.