Car Tips: कीमती कार को चोरी होने से बचाएंगे ये टिप्स

04 May 2024

देश में हर साल लाखों गाड़ियां चोरी हो जाती है.

रिपोर्ट्स के अनुसार हर 24 मिनट में एक कार या बाइक चोरी होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अगर आपके पास कार है तो कुछ टिप्स से इसको चोरी होने से बचाएं.

हमेशा कार को सेफ जगह पर करें पार्क.

कार को मार्केट में सही पार्किंग में ही पार्क करें.

कार को सुरक्षित रखने के लिए सेफ्टी सिस्टम को लगवा सकते हैं.

कार के अंदर सीसीटी को लगाना बिल्कुल ना भूलें.

कार के स्टार्ट करते पर हार्न लगवाएं जिससे वो बजेगा तो कार चोर नहीं ले जा पाएंगे.

कार में लैपटॉप, बैग, पर्स और स्मार्टफोन रखकर ना भूलें.

कार को हमेशा चाबी से लॉक करके एक बार चेक जरूर करें.