फेवरेट फैंसी नंबर प्लेट लेने के ये हैं सिंपल Tips

Aishwarya Awasthi

Apr 07,2024

एक कार को खास बनाता है नंबर प्लेट.

कुछ नेम प्लेट्स हर किसी को मोहित करती हैं.

दरअसल लोग खास यूनिक नंबर प्लेट खरीदते हैं.

वीआईपी या किसी खास नंबर की प्लेट लेने के लिए लोग तगड़ा खर्चा करते हैं.

लेकिन अब आसानी से पंसदीदा नंबर प्लेट घर बैठे ले सकेंगे.

सबसे पहले आपको fancy.parivahan.gov.in पर जाना होगा.

इस पर जाने के बाद पब्लिक यूजर ऑप्शन पर क्लिक करें.

यहां आपको कुछ डीटेल भरनी होंगी.

इसके बाद लॉगइन बनेगा और फिर नंबर सिलेक्शन पर क्लिक करें.

फिर अपना आरटीओ और व्हीकल कैटेगरी डालनी होगी.

ये सब करके सामने फैंसी नंबर्स की लिस्ट आ जाएगी.

नंबर सेलेक्ट करने के बाद पर्सनल डीटेल भरके पेमेंट भरें व रिसीप्ट डाउनलोड कर लें.