अप्रैल 2024 में कार खरीदारों की बढ़ी संख्या, लाखों का है आंकड़ा!

19 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 19,2024

ऑटो बिक्री दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कई तरह के बजट की कार मार्केट में मौजूद हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

SIAM ने अप्रैल महीने के लिए रिटेल बिक्री का आंकड़ा जारी किया है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल महीने में पैसेंजर व्हीकल सेल्स बढ़ी है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इतना ही नहीं मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री भी बढ़ी है. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

SIAM के मुताबिक, अप्रैल 2024 में कुल 23,58,041 यूनिट्स को बेचा गया है. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

अप्रैल 2024 में कंपनी की 3,35,629 यूनिट्स पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स की बिकी हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

वहीं,अप्रैल 2023 में बिक्री का आंकड़ा 3,31,278 यूनिट्स तक का ही था. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

2023 के मुकाबले 2024 में पैसेंजर व्हीकल में 1.3% की तेजी दर्ज दिखी है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि PV सेगमेंट में की कार कंपनियों इसमें शामिल नहीं है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

स्कूटर की सेल्स में 23% मोटरसाइकिल में 34.4% की वृद्धि दिखी है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.