ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत करोड़ों में

भारत में गाय की कई नस्लें मिलती हैं.

गाय का दूध से लेकर घी तक हेल्दी माना जाता है.

यही कारण है कि गाय की कीमत काफी हाई होती है.

लेकिन एक गाय करोड़ों में बिकी है जिस कारण से ये दुनिया की सबसे महंगी गाय बनी है.

भारत के ओंगोल मवेशियों की वंशज है ये गाय.

1868 में ये प्रजात‍ि जहाज से पहली बार ब्राजील भेजी गई थी.

इस नस्ल की गाय गर्म तापमान भी सहती है.

अब ये गाय लाखों में नहीं करोड़ों में बिकी है.

जी हां आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में से नाता रखने वाली ये गाय,  40 करोड़ में बिकी है.

इस गाय का नाम है वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोवीस.

एक नीलामी के दौरान ब्राजील में ये गाय 40 करोड़ में बिकी है.

इसकी दूध की क्षमता अधिक होती है और ये अधिक हेल्दी भी होता है.