क्यों 1 करोड़ की है ये भैंस,जानें एक दिन में कितना देती है दूध?

Aishwarya Awasthi

Apr 14,2024

किसान खेती के अलावा दुधारू पशुओं को भी पालते हैं.

यही कारण है खूब दूध देने वाली भैसों को चुनते हैं.

ऐसी ही  तगड़ी कीमत वाली एक दुधारू भैंस है.

इस ब्रीड की किसी किसी भैंस की कीमत तो करोड़ तक में पहुंच जाती है.

इसका कारण है इसके दूध देने की क्षमता.

जी हां हम बात कर रहे हैं मुर्रा भैंस की.

ये भैंस एक दिन में 15-20 लीटर तक दूध दे सकती है.

मुर्रा भैंस का दूध उच्च वसा और एसएनएफ वाला होता है.

इस भैंस को पालकर और इसका दूध बेचकर किसान करते हैं तगड़ी कमाई.

इस भैंस के दूध, घी, पनीर आदि की कीमत हाई होती है.

मुर्रा भैंस की शुरुआती कीमत करीब 70 हजार रुपये के आसपास होती है.