क्यों फिर से तेजी से बढ़े आलू के रेट, जानें कारण

आलू की कीमतों में भारी उछाल देखा जा रहा है.

सवाल ये है कि अचानक से आलू की कीमत क्यों हाई हो रही हैं.

आजकल एक किलो आलू 30 रुपए  ये ज्यादा में मिल रहा है.

जबकि फरवरी में ये कीमत 10 से 15 रुपए किलो के आसपास थी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

माना जा रहा है बेमौसम बारिश के कारण आलू की कीमत बढ़ी हैं.

असल में बे मौसम बारिश से आलू की बहुत सी फसलें खराब हुई थी.

जिससे इसकी डिमांड अधिक होने से दाम बढ़ रहे हैं.

फसल खराब होने से स्टॉक में भी आलू कम है.

साथ ही दूसरे देशों में भी इस कारण से आलू कम भेजा जा रहा है.