कीवी की खेती में Top पर हैं ये स्टेट, देखें लिस्ट

Aishwarya Awasthi

Apr 29,2024

भारत में बड़े रूप में कीवी की खेती की जाती है.

किसान कीवी को उगाकर तगड़ा मुनाफा भी कमाते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

लेकिन कभी सोचा है किस राज्य में सबसे अधिक पैदा होती है कीवी.

कीवी का उत्पादन अरुणाचल प्रदेश में सबसे अधिक होता है.

अकेले अरुणाचल प्रदेश का 44.71% कीवी पैदा होती है.

मणिपुर में किसान 18.11% कीवी का उत्पादन करते हैं.

सिक्किम में कीवी की 13% पैदावार की जाती है.

नागालैंड के किसान 10.83% कीवी को करते हैं पैदा.

हिमाचल के किसान 6.98% कीवी का उत्पादन करते हैं.

नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार मिजोरम में 6.20% कीवी को पैदा करते हैं.