विश्व के टॉप 10 कृषि उत्पादक देश, जानें भारत की पोजीशन

खेती के लिए भारत का नाम हमेशा टॉप पर रहता है.

तो आज हम विश्व के 10 खेती करने वाले देश के नाम जानेंगे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

चीन के पास 7% कृषि योग्य भूमि है और इससे दुनिया की 22% आबादी का पेट भरता है.

संयुक्त राज्य अमेरिका में गन्ना, आलू, कॉफी आदि की होती है खेती.

ब्राजील को सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कहते हैं.

भारत के 58% भारतियों की आजीविका का जरिया खेती बन चुका है.

रूस में खेती से भी करीब 16% लोगों का रोजगार जुड़ा है.

फ्रांस की 7% आबादी अभी भी खेती पर निर्भर करती है.

मेक्सिको में भी गेहूं और मक्का जैसी चीजें पैदा की जाती हैं.

जापान में अनाज, मछली, सब्जियां आदि पैदा की जाती हैं.

जर्मनी में 10% किसान खेती के लिये जैविक विधि अपनाते हैं.

तुर्की की  करीब 19 प्रतिशत आबादी खेती पर निर्भर है.