तीन से चार किलो का होता है ये एक आम, जानें नाम

गर्मियों में आम की खपत बहुत होती है.

यही कारण है कि आम की कई वैराइटी की खेती की जाती है.

लेकिन क्या आप आमों की मलिका को जानते हैं.

जी हां आमों की मलिका के नाम से मशहूर प्रजाति है नूरजहां.

नूरजहां आम की कीमत मार्केट में काफी हाई होती है.

500 रुपए किलो तक बिकते हैं इस वैराइटी के आम.

नूरजहां के पेड़ बड़े रूप में मध्य प्रदेश में मिलते हैं.

नूरजहां के एक फल का वजन साढ़े तीन से चार किलो तक होता है

जनवरी से इसके पेड़ पर बौर आना शुरू होते हैं.

साथ ही फल जून के आखिर तक पककर खाने को होते हैं तैयार.