बेनेफिट्स की है चाहत तो मक्का की इन वैराइटी की करें खेती

मक्के की खेती किसान काफी बड़े रूप में करते हैं.

खरीफ फसलों में मक्के को अहम माना जाता है.

मक्का की सही वैराइटी की खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे.

तो आज हम 5 फेमस मक्का की वैराइटी के नाम जानेंगे.

पार्वती किस्म 10 से लेकर 115 दिन में पककर तैयार हो जाती है.

शक्ति-1 किस्म बुवाई के 90 से लेकर 95 दिन में तैयार हो जाती है.

प्रकाश (जे. एच. 3189) किस्म 25 से 30 क्विंटल प्रति एकड़ तक पैदावार दे सकती है.

एक्स 1174 डब्ल्यू.वी. किस्म  को पूरे भारत में उगाया जा सकता है.

गंगा-5 किस्म 90 से 100 दिन की अवधि में पककर तैयार होती है.