फुल बेनेफिट्स से भरी हैं ये 3 बकरी, जानें डिटेल्स

बकरी पालन किसानों के बीच तेजी से बढ़ रहा है.

केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भी बकरी पालन को बढ़ावा दे रहा है.

यही कारण है कि मुनाफे से भरी तीन बकरियों को अधिक पालते हैं.

ये तीन खास नस्ल हैं सिरोही, उस्मानाबादी और संगमनेरी.

सिरोही की मीट की बहुत डिमांड है.

इनके बच्चे जन्म के समय दो किलोग्राम तक के होता है.

सिरोही अपने दुग्ध काल में करीब 71 लीटर तक दूध देती है.

उस्मानाबादी नस्ल की बकरियां आकार में बड़ी होती हैं.

इस नस्ल की बकरी का दुग्ध काल चार महीने का होता है.

ये बकरी हर रोज 500 ग्राम से लेकर डेढ़ लीटर तक दूध देती है.

संगमनेरी नस्ल  की बकरी दिनभर में 500 से लेकर एक लीटर तक दूध देती है. 

बकरी का कुल दुग्ध काल 165 दिन का होता है.